Delhi Crime: सीलमपुर में झपटमार गिरफ्तार, महिला का छीना गया मोबाइल बरामद, आरोपी निकला पुराना अपराधी
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मोबाइल झपटमारी की एक घटना को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी चोरी और झपटमारी के आठ मामलों में संलिप्त रहा है।
यह घटना 26 जुलाई 2025 की है जब मौजपुर निवासी 25 वर्षीय एक महिला ने सीलमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि रात लगभग 9:30 बजे वह ब्रह्मपुरी रोड पर गली नंबर-10 के पास से पैदल अपने घर लौट रही थी, तभी एक अज्ञात युवक अचानक उसके पास आया और उसका मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गया।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसएचओ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में हेड कांस्टेबल रविंदर, नवीनश, मनीष और आमिर को शामिल किया गया।
टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय मुखबिरों के सहयोग से आरोपी की पहचान करने में सफलता पाई और कुछ ही समय में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने महिला का मोबाइल झपटकर तुरंत भागने की कोशिश की थी। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी आठ मामलों में शामिल रहा है, जिनमें चोरी और झपटमारी शामिल हैं।
आरोपी के पास से महिला का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है, जिसे वह घटना के तुरंत बाद कहीं छिपा चुका था। फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है या अकेले ही अपराधों को अंजाम देता रहा है।