Delhi Crime: चांदनी चौक के टेक्सटाइल शोरूम में फायरिंग के साथ 35 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट, बदमाश फरार
दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक इलाके में सोमवार दोपहर एक टेक्सटाइल शोरूम में फिल्मी अंदाज में हुई फायरिंग और लूट ने पूरे क्षेत्र में खलबली मचा दी। घटना कटरा नील इलाके के एक व्यस्त शोरूम की है, जहां दो हथियारबंद बदमाशों ने करीब 35 लाख रुपये की भारी रकम लूट कर फरार हो गए। लूट के वक्त शोरूम के मालिक विक्की जैन मौजूद थे, जिन्होंने पूरी घटना की नाटकीय तस्वीर पुलिस के सामने बयां की।
मौके पर मौजूद विक्की जैन ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे दो युवक शोरूम के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले शोरूम के कांच के दरवाजे पर फायरिंग की जिससे कांच टूट गया। इस फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। इसके बाद बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए और बड़ी तेजी से कैश की रकम लेकर नीचे खड़े अपने तीसरे साथी के साथ मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया।
पुलिस को दोपहर ढाई बजे पीसीआर कॉल के जरिए घटना की जानकारी मिली और तुरंत पुलिस स्टेशन लाहौरी गेट की टीम मौके पर पहुंची। पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि शोरूम का कांच टूटा हुआ था और शोरूम मालिक विक्की जैन सुरक्षित थे, जिन्होंने पुलिस को पूरी घटना विस्तार से बताई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड का पर्दाफाश कर अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
चांदनी चौक इलाके में हुई यह घटना सुरक्षा के लिहाज से भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है क्योंकि यह इलाका हमेशा से भीड़-भाड़ और व्यापारिक गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके।