Shahdara: शाहदरा में रेस्टोरेंट पर ब्लाइंड फायरिंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
शाहदरा ज़िले में रेस्टोरेंट पर हुई ब्लाइंड फायरिंग के मामले को पुलिस ने रिकॉर्ड समय में सुलझा लिया है। स्पेशल स्टाफ ने एक संगठित एक्सटॉर्शन मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार आरोपियों—जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं—को गिरफ्तार किया।
दिल्ली के शाहदरा इलाके में 9 नवंबर की रात झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित Cigar Kitchen & Bar के बाहर अचानक गोलियों की आवाज़ ने सनसनी फैला दी। रात 10:40 बजे दो लड़के स्कूटी पर रेस्टोरेंट के सामने से गुज़रे और उसी दौरान दो राउंड फायरिंग की आवाज़ सुनाई दी।
करीब दो घंटे बाद वही स्कूटी एक मोटरसाइकिल के साथ फिर रेस्टोरेंट के सामने आई और बाइक पर बैठे दो हमलावरों ने ऑपरेशन्स हेड बब्बर पर चार राउंड फायर किए। गनीमत रही कि कोई गोली उन्हें नहीं लगी। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड रवि ने अपने लाइसेंसी हथियार से जवाबी कार्रवाई करते हुए दो राउंड चलाए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहदरा स्पेशल स्टाफ की टीम—इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की अगुवाई में—फौरन हरकत में आई। टीम ने आसपास के CCTV खंगाले, एंट्री और एग्ज़िट रूट मैप किए और टेक्निकल सर्विलांस शुरू किया। लगातार निगरानी और इनपुट्स के बाद चार आरोपी—तीन CCL और एक बालिग आरोपी मानव—को काबू कर लिया गया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि गैंग का सरदार योगेश शर्मा उर्फ़ योगी एक संगठित उगाही रैकेट चला रहा था। मोडस ऑपरेंडी साफ़ था—टारगेट पर फायरिंग करो, वीडियो बनाओ और फिर डराकर पैसे ऐंठो। ये लोग “Zangi” इंटरनेट कॉलिंग ऐप का इस्तेमाल करते थे ताकि पहचान छुपी रहे। गैंग के नाबालिग सदस्य ने “Shahdara Shooters” नाम से इंस्टाग्राम ग्रुप भी बनाया था, जिसमें ये अपराध के वीडियो डालते थे।
फायरिंग के दौरान आरोपी मानव गार्ड की गोली से घायल हो गया था और बाद में उसने अस्पताल में गिरने का झूठा बहाना बनाया। तीनों CCL में से एक 2023 में विवेक विहार हत्या मामले में भी शामिल रहा। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया। हथियारों की बरामदगी और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
शाहदरा पुलिस की तेज़ कार्रवाई के चलते न सिर्फ़ इस ब्लाइंड फायरिंग केस का पर्दाफाश हो गया, बल्कि एक खतरनाक एक्सटॉर्शन मॉड्यूल भी सामने आया है। आगे की जांच में और खुलासे होने की उम्मीद है।



