Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरShahdara Dengue Awareness Campaign: शाहदरा में डेंगू भगाओ अभियान, रामकिशोर शर्मा बोले...

Shahdara Dengue Awareness Campaign: शाहदरा में डेंगू भगाओ अभियान, रामकिशोर शर्मा बोले – मच्छर चले गए पंजाब

Shahdara Dengue Awareness Campaign: शाहदरा में डेंगू भगाओ अभियान, रामकिशोर शर्मा बोले – मच्छर चले गए पंजाब

दिल्ली में बरसात के मौसम के साथ मच्छरों के प्रकोप की आशंका को देखते हुए शाहदरा ज़ोन अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा की अगुवाई में ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ नामक एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों को लेकर लोगों को सतर्क करना और साफ-सफाई के महत्व को रेखांकित करना है।

इस अवसर पर रामकिशोर शर्मा ने व्यंग्यपूर्ण अंदाज़ में कहा कि “दिल्ली में अब डेंगू नहीं फैलेगा, क्योंकि सारे डेंगू मच्छर पंजाब चले गए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा का शासन आया है, सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मच्छरों को खदेड़ दिया है। उनका यह बयान हल्के-फुल्के अंदाज़ में था, लेकिन उसके पीछे जनस्वास्थ्य की गंभीरता भी झलक रही थी।

इस अभियान की शुरुआत कृष्णा नगर क्षेत्र में एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित गोष्ठी से हुई, जिसमें स्थानीय निवासी, निगम अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मी और क्षेत्रीय प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में मच्छरों के लार्वा की पहचान, जलजमाव से बचाव और दवाइयों के छिड़काव जैसी जरूरी जानकारियां दी गईं।

कार्यक्रम में विधायक अनिल गोयल भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली सरकार और एमसीडी मिलकर नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की जनजागरूकता गोष्ठियां अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments