Delhi Crime: शाहदरा में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 1496 क्वार्टर बरामद, दो शातिर तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली के शाहदरा जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम ने दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 4 अगस्त 2025 को शाहदरा फ्लाईओवर के पास की गई, जहां टीम ने एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली और उसके डिक्की से 1496 क्वार्टर देशी शराब बरामद की। बरामद शराब की बोतलों पर “हरियाणा में बिक्री हेतु” अंकित था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह शराब हरियाणा से तस्करी कर दिल्ली लाई गई थी।
ANTF प्रभारी इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को इस संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बड़ी खेप दिल्ली लाई जा रही है। इसके बाद ACP ऑपरेशंस की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई सत्यदेव पंवार, एएसआई सुल्तान सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश, विनय, वेदपाल, विकास, योगेश, कांस्टेबल अर्जुन, महिला कांस्टेबल शिवानी और डीएचजी दिनेश शामिल थे। टीम ने इलाके में सक्रिय निगरानी रखी और जैसे ही संदिग्ध कार (Santro Xing DL10CD7888) फ्लाईओवर पर पहुंची, उसे रोका गया।
कार में दो व्यक्ति सवार थे, जिन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे यह शराब हरियाणा से दिल्ली में सप्लाई करने आए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित कुमार (23), निवासी गांव रोहणा, थाना खरखौदा, सोनीपत (हरियाणा) और संदीप चंद (44), निवासी के-14एफ, अमर कॉलोनी, नांगलोई (दिल्ली) के रूप में हुई है। मोहित के खिलाफ पहले से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि संदीप पर 12 मामलों में आरोप लग चुके हैं। दोनों के खिलाफ लम्बे समय से अपराध की पृष्ठभूमि रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से एक वाउचर भी बरामद हुआ है, जो इस अवैध सप्लाई चेन के पीछे मौजूद अन्य तस्करों और नेटवर्क की ओर इशारा करता है। पुलिस इस वाउचर के आधार पर अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश कर रही है। दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 और 58 के तहत शाहदरा थाने में एफआईआर संख्या 259/25 दर्ज की गई है, और आगे की जांच जारी है।
शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने टीम की तत्पर कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अवैध शराब तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शने वाली नहीं है।