Delhi Snatching Case: दिल्ली के शाहदरा पुलिस ने 72 घंटों में सुलझाया स्नैचिंग का मामला, दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
दिल्ली के शाहदरा जिले में एएसबी सेल की टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज 72 घंटों में स्नैचिंग की एक बड़ी वारदात को सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सूरज और नीरज उर्फ काशी के रूप में हुई है। इन दोनों के पास से छीनी गई एक जोड़ी सोने की बालियाँ और वारदात में इस्तेमाल की गई हीरो स्प्लेंडर बाइक भी बरामद कर ली गई है।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्श बाजार थाने में एक महिला द्वारा पीसीआर कॉल की गई थी, जिसमें उसने बताया कि जब वह मंदिर से पूजा करके लौट रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके कानों से सोने की बालियाँ छीन लीं और मौके से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा की। फुटेज के विश्लेषण में यह साफ हो गया कि आरोपी सिल्वर रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे और वारदात को अंजाम देने के बाद बिहारी कॉलोनी लाल बत्ती की ओर भाग गए थे। पुलिस को यह भी पता चला कि बदमाशों ने बाइक की नंबर प्लेट को कीचड़ से ढक रखा था ताकि उनकी पहचान न हो सके।
टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के साथ ही पारंपरिक तरीकों से भी जांच को आगे बढ़ाया। इलाके में मुखबिरों को सक्रिय किया गया और बाइक की जानकारी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से प्राप्त की गई। जांच में सामने आया कि यह बाइक रमाशंकर नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है, जो कि नॉर्थ घोंडा के सुभाष विहार इलाके में रहता है।
जब पुलिस की टीम रमाशंकर के घर पहुंची, तो पूछताछ में उसने बताया कि वह बाइक उसका बेटा सूरज इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन वह घर पर नहीं है। इसके बाद पुलिस टीम ने सूरज और उसके साथी नीरज उर्फ काशी की तलाश शुरू कर दी और नॉर्थ घोंडा इलाके में संभावित ठिकानों के पास जाल बिछाया गया। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस को सफलता मिली और दोनों आरोपियों को वारदात में इस्तेमाल की गई उसी बाइक पर सवार होकर आते समय धर दबोचा गया।
पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। फिलहाल दोनों से आगे की पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इनका संबंध किसी बड़े स्नैचिंग गिरोह से तो नहीं है।