Delhi Crime: शाहदरा पुलिस को स्नैचिंग के दो मामलों में बड़ी सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार
शाहदरा जिला पुलिस की एएसबी सेल ने सतर्कता और तकनीकी निगरानी के माध्यम से स्नैचिंग के दो मामलों को सुलझाते हुए एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुंदर नगरी निवासी 22 वर्षीय रिहान उर्फ नन्हे के रूप में हुई है, जिसके पास से एक छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
डीसीपी प्रशांत गौतम ने जानकारी दी कि 2 जुलाई 2025 को थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल फोन छीनने की घटना हुई थी। वारदात को दो स्कूटी सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था। शिकायत पर थाना फर्श बाजार में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एएसआई अजय तोमर के नेतृत्व में गठित टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर स्कूटी की मूवमेंट को ट्रैक किया। स्कूटी न्यू सीमापुरी इलाके में लावारिस हालत में मिली। जांच के दौरान सुंदर नगरी क्षेत्र में एक संदिग्ध की पहचान की गई, जिसे तकनीकी जानकारी और मुखबिरों की मदद से संत नगर, बुराड़ी से दबोच लिया गया।
पूछताछ में रिहान ने कृष्णा नगर मामले में संलिप्तता स्वीकार की, साथ ही सीमापुरी क्षेत्र में की गई एक और स्नैचिंग की वारदात का भी खुलासा किया। उसने अपने साथी वारिश उर्फ तहजीब का नाम लिया, जो फिलहाल फरार है। आरोपी रिहान पर पहले से स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।
फरार आरोपी की तलाश जारी है और मामले की जांच में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। शाहदरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।