Shakarpur Chain Snatching: शकरपुर में महिला से बेरहमी से चैन स्नेचिंग, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पूर्वी जिला पुलिस के विशेष स्टाफ और शकरपुर थाना पुलिस टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए महिला के साथ हुई सनसनीखेज चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा कर दिया। वारदात में शामिल दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा साथी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली है। घटना बीती रात शकरपुर इलाके में हुई, जहां एक महिला घर लौट रही थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि एक युवक पीछे से आकर महिला की गर्दन पर जोर से हाथ डालकर उसका दम घोंट देता है, जिससे वह बेहोश होकर गिर जाती है। तभी आरोपी उसकी सोने की चेन खींच लेता है। कुछ ही पलों बाद, उसके दो साथी स्कूटी पर पहुंचते हैं और आरोपी को बैठाकर वहां से फरार हो जाते हैं। इस हमले में महिला को गंभीर चोटें आईं, फिलहाल उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी निगरानी के साथ-साथ गुप्त खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया गया। जांच में मुख्य आरोपी की पहचान नितिन उर्फ धौवा (25), निवासी त्रिलोकपुरी, के रूप में हुई, जो थाना मयूर विहार का सक्रिय बदमाश (BC) है और पहले भी कई अपराधों में शामिल रह चुका है।
विश्वसनीय इनपुट के आधार पर पुलिस ने नितिन को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों—प्रमोद उर्फ देव उर्फ चिकना (BC, थाना मयूर विहार) और अंगद उर्फ अंकित (निवासी जय विहार, नजफगढ़)—के नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने नजफगढ़ से अंगद उर्फ अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी बरामद की। प्रमोद उर्फ चिकना की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पूर्वी जिला पुलिस ने कहा कि वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, वह बेहद खतरनाक और गंभीर है। पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई और विशेष टीमों के अथक प्रयासों के कारण दो अपराधी जल्द पकड़ लिए गए। तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।