Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi: शास्त्री पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो स्नैचरों को गिरफ्तार, तीन...

Delhi: शास्त्री पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो स्नैचरों को गिरफ्तार, तीन चोरी के मोबाइल बरामद

Delhi: शास्त्री पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो स्नैचरों को गिरफ्तार, तीन चोरी के मोबाइल बरामद

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अपराध पर लगाम कसने के लिए शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चोरी या छीने हुए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। यह सफलता शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ हो रही झपटमारी की घटनाओं की जांच के दौरान मिली, जिससे क्षेत्रवासियों में राहत की भावना है।

उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त (DCP) आशीष मिश्रा ने बताया कि मामला शास्त्री पार्क क्षेत्र के दूसरे पुस्ता इलाके का है, जहां कुछ दिन पहले एक 39 वर्षीय महिला के साथ झपटमारी की घटना हुई थी। महिला के पर्स में नकदी और एक मोबाइल फोन था, जिसे आरोपियों ने अचानक झपटकर फरार हो गए थे।

घटना के बाद इस केस की जांच का जिम्मा एसएचओ शास्त्री पार्क इंस्पेक्टर मंजीत तोमर को सौंपा गया, जिनके नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में एसआई रॉकी, हेड कांस्टेबल सत्यवीर, हेड कांस्टेबल शिवराज और कांस्टेबल ज्ञान को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तकनीकी निगरानी का सहारा लिया और अपने नेटवर्क में शामिल मुखबिरों को सक्रिय कर दिया।

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को 19 जुलाई 2025 को एक विशेष सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने न केवल उक्त महिला से छीना-झपटी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की, बल्कि यह भी स्वीकार किया कि वे अन्य चोरी और झपटमारी की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अशद (23 वर्ष), निवासी डीडीए फ्लैट्स शास्त्री पार्क, और कासिम (19 वर्ष), निवासी बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क, के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मोहम्मद अशद पहले भी तीन अलग-अलग मामलों में शामिल रह चुका है, जिनमें झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े अपराध शामिल हैं।

फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इनका संबंध किसी बड़े अपराधी गिरोह से तो नहीं है। इस सिलसिले में अन्य मामलों की भी फाइलें खंगाली जा रही हैं, जिससे इनके नेटवर्क की गहराई तक पहुंचा जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments