Shyam Sunder Agarwal: जरूरतमंदों की सेवा से ही सच्ची समाजसेवा, ठंड से बचाव के लिए आगे आए पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल
दिल्ली के शिवपुरी लेबर चौक, खुरेजी क्षेत्र में ठंड से जूझ रहे मजदूरों के लिए मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल देखने को मिली, जहां पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने जरूरतमंद श्रमिकों को गर्म वस्त्र वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई। इस सेवा कार्य के तहत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले 195 मजदूर भाइयों को गर्म टोपी और जुराबें दी गईं, ताकि वे कड़ाके की ठंड में अपने रोज़मर्रा के संघर्ष को कुछ हद तक आसान बना सकें।
इस कार्यक्रम में भाजपा शाहदरा जिला मंत्री कंचन शर्मा, संजय वर्मा, भाजपा अनारकली मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवेश सिंघल, दिनकर शर्मा और निर्मल कुमार ने भी सहयोग किया। सभी ने मिलकर मजदूरों के बीच पहुंचकर उन्हें सम्मानपूर्वक गर्म वस्त्र प्रदान किए और उनके हालात को समझा।
पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि जब उन्होंने मजदूर भाइयों को बिना पर्याप्त गर्म कपड़ों के कड़ाके की ठंड में काम पर जाते देखा, तो मन व्यथित हो गया। उन्होंने बताया कि ये वही मजदूर हैं जिनकी मेहनत से बड़े-बड़े मकान और कोठियां खड़ी होती हैं, जिनमें समाज के संपन्न लोग आराम से रहते हैं, लेकिन खुद ये श्रमिक ठंड से बचने के साधनों से वंचित रहते हैं। परिवार की जिम्मेदारियों के चलते वे अपने लिए गर्म कपड़े तक नहीं खरीद पाते।
उन्होंने बताया कि इसी पीड़ा को समझते हुए वे पिछले आठ वर्षों से लगातार सर्दियों में मजदूरों के लिए गर्म वस्त्र वितरण का कार्य कर रहे हैं। इस बार भले ही 195 मजदूरों तक ही मदद पहुंच पाई हो, लेकिन उनका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को राहत दी जा सके।
श्याम सुंदर अग्रवाल ने समाज के सक्षम और संपन्न लोगों से अपील की कि वे आगे आकर ऐसे श्रमिकों की मदद करें, ताकि ठंड के मौसम में उनका जीवन थोड़ा सुरक्षित और आसान बन सके। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से ही समाज मजबूत होता है और यही सच्ची जनसेवा है।



