Smack Drug Bust: पूर्वी दिल्ली एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही विशेष कार्रवाई के तहत पूर्वी जिला की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर स्मैक तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कुल 145.86 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पहली गिरफ्तारी मोहम्मद रफीक उर्फ सोनू की हुई, जो मंडावली स्थित रविदास कैंप की झुग्गियों के पास स्मैक के पाउच बेच रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली और जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी में 44.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21/61/85 के तहत एफआईआर संख्या 402/25, पीएस मंडावली में दर्ज की गई।
पूछताछ में रफीक ने बताया कि वह स्मैक की सप्लाई राशिद उर्फ खान, निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश से प्राप्त करता है। तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर 19-20 सितंबर की रात पुलिस टीम ने बरेली जिले के गांव चोपड़ा दक्षिणी, थाना भोजीपुरा से राशिद उर्फ खान (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया। तलाशी में 101.11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। राशिद ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने तथा आर्थिक लाभ के लिए स्मैक की बिक्री करता था।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह संगठित अंतरराज्यीय नेटवर्क के तहत काम कर रहा था, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नशे की जड़ से लाभ उठाकर अवैध कमाई करना था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि समाज को मादक पदार्थों से मुक्त किया जा सके।



