Sonia Vihar Snatching: सोनिया विहार में झपटमारी की वारदात सुलझी, दो स्नैचर गिरफ्तार, पीड़ित का पर्स और नकदी बरामद
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना क्षेत्र में हुई झपटमारी की एक वारदात का दिल्ली पुलिस ने तेजी से समाधान करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पीड़ित युवक का पर्स और उसमें रखे ₹1750 नकद बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ पीड़ित को राहत मिली, बल्कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों का भरोसा भी मजबूत हुआ है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे इस मामले का खुलासा किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान कृष्ण पाल सिंह उर्फ पंकज उर्फ चेपी (उम्र 31 वर्ष), निवासी कौशलपुरी, दिल्ली और अखिल कुमार (उम्र 19 वर्ष), निवासी नसीब विहार, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह चुके हैं।
यह घटना 5 अगस्त को उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश का निवासी 26 वर्षीय अरुण कुमार चौहान टैक्सी से पट्टी क्षेत्र में उतरा और वह टैक्सी चालक को किराया चुका ही रहा था कि उसी दौरान अचानक दो युवक तेजी से आए और उसका पर्स झपटकर भाग गए। पर्स में नकदी और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। वारदात के बाद पीड़ित ने तुरंत सोनिया विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों संदिग्धों की पहचान की गई। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया और उनकी निशानदेही पर लूटा गया पर्स और नकद रकम बरामद की गई।
डीसीपी आशीष मिश्रा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार निगरानी कर रही है और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन को सूचना दें।