Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरलक्ष्मी नगर में 'स्पेशल 26' स्टाइल लूट: नकली पुलिस बनकर इंश्योरेंस ऑफिस...

लक्ष्मी नगर में ‘स्पेशल 26’ स्टाइल लूट: नकली पुलिस बनकर इंश्योरेंस ऑफिस में छापा, 8 आरोपी गिरफ्तार

लक्ष्मी नगर में ‘स्पेशल 26’ स्टाइल लूट: नकली पुलिस बनकर इंश्योरेंस ऑफिस में छापा, 8 आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर नकली पुलिस बनकर एक इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में लूट और मारपीट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, शास्त्री पार्क निवासी सलमान लक्ष्मी नगर में एक इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर चलाता है। 26 जून को आधा दर्जन से अधिक लोग खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उसके ऑफिस में दाखिल हुए और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर वहां छापा मारा। उन्होंने वहां से मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामान जब्त कर लिया। इसके बाद सलमान को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और रास्ते में उससे 80 हजार रुपये नकद और 70 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की गई।

घटना के बाद सलमान को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी निगरानी के आधार पर पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया। सख्त पूछताछ में पता चला कि इस वारदात का मास्टरमाइंड सनी नाम का युवक है, जो कुछ सप्ताह पहले तक सलमान के ऑफिस में काम करता था और वहां की पूरी गतिविधियों से अच्छी तरह वाकिफ था।

सनी की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया है कि कुल 8 लोगों ने मिलकर नकली पुलिस बनकर यह लूटपाट की घटना अंजाम दी थी। सभी आरोपी 20 से 30 वर्ष की आयु के हैं, जिनमें से चार स्नातक तक पढ़े हैं जबकि बाकी ने 10वीं या 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह ने इसी तरह की अन्य घटनाएं भी तो अंजाम नहीं दी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments