Wednesday, December 10, 2025
spot_img
HomeखेलSuresh Raina ED Summon: सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी ने क्रिकेटर सुरेश...

Suresh Raina ED Summon: सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी ने क्रिकेटर सुरेश रैना को किया समन, कल होगी पूछताछ

Suresh Raina ED Summon: सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी ने क्रिकेटर सुरेश रैना को किया समन, कल होगी पूछताछ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजरें टिकी हुई हैं। ईडी ने उन्हें सट्टेबाजी एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन भेजा है और कल पूछताछ के लिए बुलाया है। रैना कल दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराएंगे। उनसे 1xBET नामक ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप को प्रमोट करने के मामले में पूछताछ होगी, जिसके वे ब्रांड एंबेसडर रहे हैं।

ईडी इस ऐप को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। एजेंसी का शक है कि इस प्लेटफॉर्म के प्रचार के जरिए अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा मिला और इससे बड़ी मात्रा में मनी लॉन्ड्रिंग हुई। सुरेश रैना के अलावा कई अन्य क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां भी जांच के दायरे में हैं। इससे पहले, सोमवार को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती भी इसी मामले में ईडी के सामने पेश हुए थे। उनसे गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स के प्रचार में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की गई थी।

ईडी ने इस केस में कुल 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें टीवी एक्टर्स, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जैसे श्रीमुखी, श्यामला, वर्षिनी सुंदरराजन, वसंती कृष्णन, शोभा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, पद्मावती और हर्ष साई समेत कई अन्य शामिल हैं। जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि इन हस्तियों को ऐप प्रमोशन के लिए कितनी रकम दी गई और क्या वे इस प्लेटफॉर्म की अवैध गतिविधियों के बारे में जानते थे। इस हाई-प्रोफाइल केस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments