Swaroop Nagar Incident: स्वरूप नगर में निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरी, मकान मालिक समेत 5 घायल, लापरवाही का केस दर्ज
दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से मकान मालिक सहित चार श्रमिक घायल हो गए। हादसा नंगली पुना रोड स्थित अमन कॉलोनी के सामने हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लापरवाही से निर्माण कार्य कराने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दमकल विभाग को शाम 6:20 बजे सूचना मिली। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों में मकान मालिक जहीरू और चार मजदूर शामिल हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि 250 गज के प्लॉट पर मकान की पहली मंजिल के लेंटर का काम चल रहा था। मजदूर शटरिंग की फिटिंग कर रहे थे, तभी करीब 20 फीट ऊंचाई से शटरिंग ढह गई। इससे सभी मजदूर और मकान मालिक नीचे गिर गए और घायल हो गए।
दमकल अधिकारी सीएल मीना के अनुसार दो मजदूरों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। तीन अन्य का इलाज अस्पताल में जारी है। मलबे में किसी और के फंसे होने की संभावना नहीं है। राहत कार्य देर रात तक चला।