CUET UG 2025 Topper: CUET-UG में ऑल इंडिया रैंक 6 लाकर शाहदरा के तन्मय जैन ने बढ़ाया दिल्ली का मान*
राजधानी दिल्ली के शाहदरा निवासी 17 वर्षीय तन्मय जैन ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) 2025 में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर न केवल अपने परिवार और स्कूल, बल्कि पूरे दिल्ली का मान बढ़ाया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से उनके मोहल्ले, स्कूल और शिक्षकों के बीच गर्व और उत्सव का माहौल है।
तन्मय जैन, कड़कड़डूमा स्थित भाई परमानंद विद्या मंदिर के छात्र हैं और प्रारंभ से ही एक मेधावी विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने 10वीं कक्षा में 97.8 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया था।
कोई कोचिंग नहीं, सिर्फ आत्मनिर्भर तैयारी
ईटीवी भारत से बातचीत में तन्मय ने बताया कि उन्होंने CUET-UG की तैयारी के लिए किसी विशेष कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया। उनकी तैयारी पूरी तरह से बारहवीं की पढ़ाई और ऑनलाइन उपलब्ध संसाधनों पर आधारित रही। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की किताबें इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे कारगर होती हैं क्योंकि अधिकतर सवाल इन्हीं पुस्तकों से पूछे जाते हैं।
तन्मय ने यह भी बताया कि उन्हें परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जरूर थी, लेकिन ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त करना उनके लिए भी एक सुखद आश्चर्य रहा। उनका मानना है कि नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और सही दिशा में की गई मेहनत ही इस सफलता की कुंजी रही।
भविष्य का लक्ष्य – UPSC और देश सेवा
तन्मय अब श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स में स्नातक करना चाहते हैं। उनकी दीर्घकालिक योजना है कि वे यूपीएससी (UPSC) परीक्षा की तैयारी करें और भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करें। उनका यह सपना उन्हें पढ़ाई के प्रति और अधिक प्रेरित करता है।
तन्मय की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता, शिक्षक और मित्र बेहद उत्साहित हैं। स्कूल प्रशासन ने भी तन्मय की सफलता को विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का उदाहरण बताया है। मोहल्ले में मिठाइयाँ बांटी गईं और पड़ोसियों ने भी इस होनहार छात्र को बधाइयाँ दीं।
दिल्ली जैसे प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में बिना कोचिंग के इतनी बड़ी सफलता हासिल करना आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। तन्मय जैन की यह उपलब्धि यह संदेश देती है कि समर्पण, अनुशासन और ईमानदार मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।