Tejashwi Yadav Accident:तेजस्वी यादव काफिले में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर: 3 सुरक्षाकर्मी घायल, आरजेडी नेता बाल-बाल बचें
बिहार के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव के काफिले में शुक्रवार की मध्यरात एक हादसे ने सबका ध्यान खींचा। वैशाली जिले के एनएच 22 पर गोरौल के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से काफिले में उपस्थित गाड़ियों में उथल-पुथल मच गई। इस दुर्घटना में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जबकि नेता तेजस्वी यादव को महज 5 फीट की दूरी पर खड़े रहने के कारण जान बच गई।
हादसे की घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब तेजस्वी यादव अपने मधेपुरा में कार्यक्रम के बाद पटना लौट रहे थे। तेज रात के करीब 2 बजे, काफिले में शामिल गाड़ियाँ अपने निर्धारित मार्ग पर प्रस्थान कर रही थीं। कुछ समय बाद अचानक एक अनियंत्रित ट्रक काफिले में घुस गया। सुरक्षा बल के सदस्यों पर अचानक से आ गई टक्कर ने स्थिति को खतरनाक बना दिया।
मौके पर अफरातफरी छा गई। घायल सुरक्षाकर्मियों को तुरंत हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, ट्रक चालक जो टक्कर मारकर भाग रहा था, उसे पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया। तेजस्वी यादव ने मौके पर मीडिया से कहा कि वे चाय पीने के लिए एक छोटा विराम ले रहे थे, तभी अचानक से यह हादसा सामने आया।
नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिपक्ष से यह आरोप भी लगाया कि ऐसा अनियंत्रित वाहन काफिले में घुसने से उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कुछ गिरावट आ गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी महज 5 फीट की दूरी पर खड़े थे, और अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो उन्हें भी गंभीर चोट लग सकती थी। गिरफ्तारी के तुरंत बाद प्रशासन को घटना की सूचना दी गई और पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। सुरक्षा दल ने घायल सुरक्षाकर्मियों की तुरंत जांच एवं चिकित्सा सुनिश्चित की और स्क्वॉड के वाहन के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुँचाया।
इस हादसे ने तेजस्वी यादव के काफिले की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके। पुलिस द्वारा मामले की पूरी जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अनियंत्रित वाहन और हादसे के पीछे कोई गलत नियत तो नहीं थी।