Tuesday, August 5, 2025
spot_img
Homeक्राइमसफाई कर्मचारी के अकाउंट में लोन लेकर कर दिया साफ,पुलिस ने धोखाधड़ी...

सफाई कर्मचारी के अकाउंट में लोन लेकर कर दिया साफ,पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की

सफाई कर्मचारी के अकाउंट में लोन लेकर कर दिया साफ,पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की

-जिस दिन लोन की रकम अकाउंट में आई उसी दिन निकाल ली
-पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की

नगर संवाददाता

दिल्ली एमसीडी में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत शख्स के साथ साइबर ठगी की हैरान कर देने वाली वारदात हुई है। दरअसल जालसाज ने बैंक कर्मचारी बनकर उनके संपर्क किया। बैंक अकाउंट बंद हो जाने का झांसा देकर सारे दस्तावेज और पासवर्ड लिए। इसके बाद उनके नाम पर 13 लाख रुपये से ज्यादा का लोन ले लिया। जिस दिन अकाउंट में लोन की रकम आई उसी दिन अकाउंट खाली भी कर दिया। करीब 10 महीने बाद द्वारका की साइबर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामले की छानबीन जारी है।

पुलिस सूत्र ने बताया, 48 वर्षीय पीड़ित उत्तम नगर इलाके में रहते हैं। वह एमसीडी में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। एक्सिस बैंक में उनका सैलरी अकाउंट है। 3 अगस्त 2024 को उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने कहा, ‘मैं एक्सिस बैंक से बात कर रहा हूं। आपने अपना बैंक अकाउंट अपेडट नहीं करवाया है, इसलिए उसे बंद किया जा रहा है।’ पीड़ित ने कहा, मैं अभी बैंक आ रहा हूं। इस पर कॉलर ने कहा, जब तक आप बैंक पहुंचोगे, तब तक बैंक बंद हो चुका होगा और बैंक अकाउंट भी हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। पीड़ित ने सोचा कि अगर अकाउंट बंद हो गया तो सैलरी कैसे आएगी। इस कारण वह कॉलर के झांसे में आ गए। अब आरोपी ने पीड़ित से उनके आधार कार्ड का नंबर ले लिया। सात ही एटीएम कार्ड की सारी डिटेल्स और पिन नंबर भी ले लिए। ये सब लेने के बाद आरोपी ने फोन काट दिया।

एटीएम गए तो हुआ खुलासा

उसी शाम पीड़ित एटीएम पर रुपये निकालने पहुंचे। सारी डिटेल्स डालने के बाद भी वह कैश नहीं निकाल पाए। अब उन्होंने घर आकर बच्चों को अपना फोन दिखाया तो बच्चों ने बताया कि आज आपके अकाउंट में 13 लाख 85 हजार 401 रुपये आए थे और वो निकल भी गए। तब जाकर उन्हें ऐहसास हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। उन्होंने पुलिस में शिकायत की। इस पर 31 मई को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उनके नाम पर लोन लेकर अकाउंट खाली किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments