Tuesday, January 27, 2026
spot_img
Homeदेश दुनियाDelhi: CM रेखा गुप्ता को धमकी देने वाला गिरफ्तार, शराब के नशे...

Delhi: CM रेखा गुप्ता को धमकी देने वाला गिरफ्तार, शराब के नशे में पत्नी से लड़ाई के बाद की थी कॉल

Delhi: CM रेखा गुप्ता को धमकी देने वाला गिरफ्तार, शराब के नशे में पत्नी से लड़ाई के बाद की थी कॉल

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी श्लोक त्रिपाठी को गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

शराब और घरेलू विवाद बना वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि श्लोक त्रिपाठी ने पत्नी से झगड़े और शराब के नशे में आपा खोते हुए दिल्ली की सीएम को धमकी दे डाली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कॉल गाजियाबाद की आपातकालीन हेल्पलाइन पर रात 11 बजे किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया था।

पता ऐसे चला आरोपी का

धमकी भरी कॉल कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके से की गई थी। कॉल जिस सिम से की गई थी, वह गोरखपुर पते पर रजिस्टर्ड था और किसी रिश्तेदार के नाम पर निकाली गई थी। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे धर दबोचा।

अब आरोपी के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है या यह केवल नशे और गुस्से में की गई हरकत थी।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments