Delhi Murder Case: तीन भाइयों ने मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या की – वसंत कुंज, दिल्ली में सनसनीखेज वारदात
दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवक सनी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात अर्जुन कैंप की झुग्गी नंबर 146 के सामने हुई, जहां तीन सगे भाइयों—राहुल, रवि और राजकुमार—ने मिलकर सनी पर हमला किया। पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पहले राहुल और राजकुमार ने सनी को पकड़ रखा था और फिर रवि ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए।
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई। एक पीसीआर कॉल में बताया गया कि दो भाइयों ने सनी को पकड़ा और तीसरे ने उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए। घायल सनी को परिजन तुरंत स्पाइनल इंजरी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई स्तर के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई गई। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ कि तीनों आरोपी सगे भाई हैं और सनी को जानबूझकर निशाना बनाया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
मृतक सनी अर्जुन कैंप का ही निवासी था और उसकी उम्र 24 साल बताई गई है। इस जघन्य वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।