AC Gas Leak: दिल्ली में एसी गैस रिसाव से तीन की मौत, एक युवक गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
नई दिल्ली के दक्षिणी जिले के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार सुबह एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां एक कमरे में एसी गैस रिसाव की वजह से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चौथा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। हादसे ने न केवल इलाके में सनसनी फैला दी, बल्कि यह सवाल भी खड़े कर दिए कि क्या काम करने वाले तकनीकी कर्मियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं?
पुलिस को सुबह करीब 11 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई लंबे समय से कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए अंबेडकर नगर थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो पुलिस को भीतर का नज़ारा स्तब्ध कर देने वाला मिला—चार युवक कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े थे।
जांच के दौरान कमरे में एसी मरम्मत में उपयोग किए जाने वाले सिलेंडर बरामद हुए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि गैस का रिसाव हुआ है। प्रारंभिक अनुमान है कि रिसाव ज़हरीली गैस का था, जिससे दम घुटने की स्थिति बनी और चारों युवक अचेत हो गए। सभी को फौरन अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में पाए गए युवक को सफदरजंग और फिर एम्स ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मृतकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। अब तक जिनकी पहचान हो पाई है, उनमें इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और एक अज्ञात युवक शामिल हैं। घायल युवक की पहचान हसीब के रूप में हुई है। बताया गया है कि सभी युवक एसी रिपेयरिंग का कार्य करते थे और उस समय दक्षिणपुरी स्थित एक किराए के कमरे में काम कर रहे थे।
पुलिस ने घटनास्थल से गैस सिलेंडर सहित आवश्यक साक्ष्य जब्त कर लिए हैं और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत की सटीक वजह सामने आ सके। घटना ने एक बार फिर यह चिंता गहरी कर दी है कि तकनीकी कार्य करने वाले मजदूरों की सुरक्षा और गैस हैंडलिंग जैसे खतरनाक कार्यों के लिए कोई सख्त नियम और प्रशिक्षण क्यों नहीं लागू किए गए हैं।