Himachal Landslide: हिमाचल के बिलासपुर में दर्दनाक लैंडस्लाइड हादसा, बस पर गिरा मलबा, 18 की मौत
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जब भारी भूस्खलन की चपेट में एक प्राइवेट बस आ गई। बल्लू ब्रिज के पास पहाड़ से अचानक मलबा और पत्थर गिरने से बस पूरी तरह दब गई, जिसमें अब तक 18 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौके पर स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन दल और राहत कर्मी लगातार मलबा हटाने में जुटे हैं। बचाव अभियान पूरी रात जारी रहेगा।
हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में प्रशासन का साथ दिया और फंसे यात्रियों को निकालने में मदद की। अधिकारियों ने बताया कि मलबे की मात्रा अधिक होने के कारण राहत कार्य में कठिनाई आ रही है, लेकिन बचावकर्मी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सभी यात्रियों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए हैं और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उचित उपचार दिया जाए। मुख्यमंत्री खुद प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और शिमला से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “बिलासपुर में हुआ यह हादसा अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
यह हादसा हिमाचल प्रदेश में हाल के वर्षों की सबसे भीषण घटनाओं में से एक माना जा रहा है, जिसने पूरे राज्य को शोक में डाल दिया है।



