Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeखेलVirat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर संशय, BCCI...

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर संशय, BCCI ने फिर सोचने को कहा

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर संशय, BCCI ने फिर सोचने को कहा

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने बीसीसीआई को इस फैसले की जानकारी दे दी है। हालांकि, बोर्ड ने उनसे आग्रह किया है कि वे अपने फैसले पर दोबारा विचार करें, खासकर इंग्लैंड के अहम दौरे को देखते हुए।

गौरतलब है कि इससे पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया था। अब कोहली के इस फैसले ने फैंस को चौंका दिया है। टेस्ट क्रिकेट में 9,230 रन बनाने वाले कोहली ने अब तक 123 मैचों में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि हालिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उनका प्रदर्शन फीका रहा, जहां उन्होंने 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए।

कोहली पिछले 5 साल में टेस्ट में सिर्फ 3 शतक लगा सके हैं और उनका औसत 35 से नीचे गिर चुका है। लेकिन आईपीएल 2025 में उनकी फॉर्म जबरदस्त रही है, जहां 11 मैचों में वे 505 रन बना चुके हैं। फिलहाल कोहली ने BCCI के अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है, जिससे उनके टेस्ट करियर पर सस्पेंस बना हुआ है।

BCCI चाहता है कि कोहली इंग्लैंड सीरीज में टीम का हिस्सा बनें और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले एक बार और सोचें। फैंस भी सोशल मीडिया पर कोहली से संन्यास का फैसला वापस लेने की अपील कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments