NH24 Waterlogging: दिल्ली में दो घंटे की बारिश से जलभराव, NH 24 पटपड़गंज क्षेत्र में जनाजा ले जाना भी हुआ मुश्किल
दिल्ली में बाढ़ का खतरा लगातार मंडरा रहा है और इसी बीच सोमवार को हुई महज़ दो घंटे की बारिश ने राजधानी की पोल खोल दी। पूर्वी दिल्ली के NH 24 पटपड़गंज इलाके में हालात इतने बिगड़ गए कि सड़कों पर घुटनों से लेकर कमर तक पानी भर गया। जलभराव का आलम यह रहा कि जहां बड़ी बसें पानी में फंस गईं वहीं छोटी गाड़ियां लगभग डूब सी गईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद राहत के इंतज़ाम पूरी तरह नाकाम साबित हुए। इलाके के विधायक के खिलाफ भी लोगों में आक्रोश दिखा। लोगों का आरोप है कि विधायक तब मौके पर पहुंचते हैं जब पानी उतर चुका होता है और फिर रील बनाकर दावा करते हैं कि इलाके में कहीं पानी भरा ही नहीं था। इस पर नागरिकों का कहना है कि चैनलों को बदनाम करना आसान है, लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी जिम्मेदारी है।
बारिश के बाद हालात का जायज़ा लेने पर साफ दिखा कि लोगों को किस कदर परेशानी झेलनी पड़ी। जो पिछली बारिश में इसी पानी में मस्ती करते हुए तैरते और डाइविंग करते नज़र आए थे, वे भी इस बार हालात की गंभीरता को स्वीकार करते दिखे। उनका कहना था कि जनता की आवाज़ दबाने के बजाय प्रतिनिधियों को वास्तविक समस्याओं का हल निकालना चाहिए।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि इलाके में से होकर निकल रहे एक जनाजे को भी पानी में से पार कराना मुश्किल हो गया। सड़क पर भरे गंदे पानी के बीच लोग जनाजे को पत्थरों के सहारे ऊपर से गुज़ारते हुए बड़ी मुश्किल से कब्रिस्तान तक ले जा पाए। यह नज़ारा देखकर स्थानीय लोग बेहद भावुक हो उठे और सवाल खड़े किए कि जब एक जनाजा ले जाना तक मुश्किल हो गया है तो फिर आम लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी किस हाल में होगी।
दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या नई नहीं है, लेकिन पटपड़गंज जैसे व्यस्त इलाके में इस तरह का नज़ारा प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है। लगातार यह मांग उठ रही है कि स्थानीय स्तर पर नालों की सफाई, जल निकासी की व्यवस्था और राहत कार्यों को गंभीरता से लिया जाए ताकि हर बारिश के बाद लोगों को ऐसे भयावह हालात का सामना न करना पड़े।



