Jaipur Road Accident: जयपुर में शादी की खुशियां मातम में बदली: दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत, 6 घायल
राजस्थान के जयपुर जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे-148 पर भोर करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक (कैंटर) ने बारातियों से भरी जीप को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जयपुर के निम्स (NIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से आयोजित विवाह समारोह से लौट रहे थे। सवारी जीप में लगभग 14-15 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और कुछ शव वाहन से बाहर फेंके गए। शादी का जोड़ा पहनकर लौट रहे नवविवाहित दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह दृश्य इतना भयावह था कि राहगीरों और गांववालों की आंखें नम हो गईं।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार की गई है:
-
भारती (18 वर्ष), पत्नी विक्रम मीणा, निवासी मंडोली, जिला शहडोल, मध्य प्रदेश
-
जीतू (33 वर्ष), पुत्र हरदयाल कुमावत, निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, जिला सीकर
-
सुभाष (28 वर्ष), पुत्र मालीराम मीणा, निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, जिला सीकर
-
रवि कुमार (17 वर्ष), पुत्र छोटूराम मीणा, निवासी बुगाला, गुढागौड़जी, जिला झुंझुनूं
-
एक अज्ञात महिला, जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है
इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जयपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया।
घायलों में से चार की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज NIMS अस्पताल में चल रहा है। अन्य तीन घायलों को मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। इस हादसे ने एक खुशहाल परिवार को हमेशा के लिए तोड़ दिया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।