Delhi cafe murder case: कबीर नगर में कैफे के भीतर युवक की गोली मारकर हत्या, पैसों के विवाद में वारदात की आशंका
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके के कबीर नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मिस्टर किंग लाउन्ज एंड कैफे में 24 वर्षीय युवक फैजान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने फैजान को सिर और सीने में गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार जिस कैफे में यह वारदात हुई, वह कथित तौर पर गैरकानूनी तरीके से संचालित किया जा रहा था। शुरुआती जांच में पुलिस आपसी रंजिश को इस हत्या की प्रमुख वजह मान रही है। मृतक के भाई सलमान ने आरोप लगाया है कि पास में रहने वाले तस्लीम नामक व्यक्ति पर फैजान के करीब 35 हजार रुपये बकाया थे। पैसों की मांग को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था और इसी रंजिश के चलते फैजान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना वेलकम पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू की गई। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से अहम सबूत जुटाए हैं। कैफे के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और वारदात की कड़ी जोड़ी जा सके।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। आपसी रंजिश, लेनदेन और कैफे के संचालन से जुड़े तथ्यों की भी बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।



