Welcome Murder Case: वेलकम में मामूली विवाद बना खूनी वारदात, चाकू से हमला कर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां तीन युवकों ने दो दोस्तों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर एक की हत्या कर दी, जबकि दूसरा दोस्त गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह सनसनीखेज वारदात सोमवार रात वेलकम थाना क्षेत्र के पीली मिट्टी इलाके के पास स्थित पार्क में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय अरमान के रूप में हुई है,
जबकि उसका दोस्त अल्ताफ अली गंभीर रूप से घायल है। दोनों वेलकम इलाके के ही निवासी बताए जा रहे हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए वेलकम थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश खत्री के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अन्य तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोहेल उर्फ जादू (20 वर्ष) पुत्र शाह आलम, निवासी जनता कॉलोनी दिल्ली, इलमैन (22 वर्ष) पुत्र आशिक, निवासी गली नंबर 10 मरकजी चौक, जाफराबाद दिल्ली और रिजवान उर्फ कीड़ा पुत्र अबरार, निवासी गली नंबर 6 कबड्डी वाली गली, सुभाष पार्क दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है और पुरानी रंजिश को हमले की वजह बताया है। पुलिस के अनुसार 5 जनवरी की रात करीब 10:02 बजे वेलकम थाना पुलिस को चाकूबाजी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पार्क में अरमान और अल्ताफ लहूलुहान हालत में पड़े मिले। दोनों को तुरंत जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरमान को मृत घोषित कर दिया, जबकि अल्ताफ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात के समय दोनों दोस्त पार्क में शराब पी रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर तीन युवकों से उनकी बहस हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोपियों ने चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।



