Delhi Crime: दिल्ली में जोमैटो डिलीवरी बॉय से मारपीट, आरोपी अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के आउटर नॉर्थ में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक जोमैटो डिलीवरी बॉय से डिलीवरी लेने के बाद पैसे न देने और हाथापाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। 29 तारीख की रात 9:55 बजे PCR को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की है। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए चुनौती दी।
आउटर नॉर्थ DCP हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि आरोपी ने काफी शराब पी रखी थी और पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा था। इस कारण उसे जबरदस्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मेडिको-लीगल केस (MLC) कराई गई। आरोपी ने शुरुआत में अपना नाम राजकुमार बताया, लेकिन जांच में पता चला कि उसका असली नाम ऋषि कुमार है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह घटना यह दर्शाती है कि दिल्ली में डिलीवरी कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अभी भी चुनौतियाँ हैं और पुलिस समय पर कार्रवाई कर मामले को नियंत्रित कर रही है।



