Mandawali Building Collapse: दिल्ली के मंडावली में जर्जर मकान गिरा, तीन बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के मंडावली गांव से आज दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक जर्जर मकान अचानक ढह गया, जिसके मलबे की चपेट में तीन मासूम बच्चे आ गए। हादसा उस समय हुआ जब बच्चे गली से गुजर रहे थे और अचानक पुराना मकान भरभराकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने फौरन राहत कार्य शुरू किया और बच्चों को मलबे से बाहर निकाला। तुरंत सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि तीनों घायल हैं, जिनमें से दो बच्चों को हल्की चोटें आई हैं जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस मकान का मलबा गिरा, वह लंबे समय से खंडहर बना हुआ था और उसमें कोई नहीं रहता था। बावजूद इसके प्रशासन ने इसे गिराने या सुरक्षित करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मंडावली गांव में ऐसे कई जर्जर और खतरनाक मकान खड़े हैं, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बीएसईएस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और पूरे मलबे की तलाशी ली, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और व्यक्ति उसके नीचे दबा न हो। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके के लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि गांव में मौजूद सभी पुराने और खतरनाक मकानों की पहचान कर उन्हें समय रहते तोड़ा जाए।



