Delhi Crime: ज्योति नगर पुलिस ने सुलझाया स्नैचिंग केस, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली की ज्योति नगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए स्नैचिंग की वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की स्कूटी, पीड़िता का छीना गया आईफोन और दो खतरनाक बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी जांच के चलते संभव हो सकी।
घटना 6 सितंबर की है जब एक 29 वर्षीय महिला, जो एक निजी फर्म में काम करती है, देर शाम अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह दुर्गापुरी चौक की गली नंबर 4 के पास पहुंची, तभी स्कूटी सवार दो युवक वहां पहुंचे और महिला का मोबाइल फोन छीनकर तेजी से फरार हो गए। इस वारदात से महिला घबरा गई और उसने तुरंत थाना ज्योति नगर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपने स्रोतों से जानकारी जुटाई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने दोनों संदिग्धों की पहचान कर ली। टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों—अमन उर्फ यश वर्मा उर्फ लक्की (26), निवासी अशोक नगर, और नदीम उर्फ इरफान उर्फ बुलेट राजा (30), निवासी कबीर नगर—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध कबूल किया और उनकी निशानदेही पर पीड़िता का छीना गया आईफोन भी बरामद हो गया।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि स्नैचिंग में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी चोरी की थी, जिसे गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र से चुराया गया था। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला कि दोनों बदमाश लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं। अमन पर पहले से 18 और नदीम पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, स्नैचिंग और हथियारों से जुड़े गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से इलाके में स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आगे की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि इनका संबंध किसी बड़े गिरोह से है या नहीं। फिलहाल दोनों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



