Delhi Crime: न्यू अशोक नगर पुलिस ने पकड़े दो कुख्यात स्नैचर, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद
पूर्वी दिल्ली जिले की पुलिस ने स्नैचिंग की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक ब्लैक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और दो स्नैच किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों आरोपी आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं और पहले से दर्जनों मामलों में शामिल रह चुके हैं।
यह मामला 7 सितंबर 2025 का है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और तेजी से क्राउन प्लाज़ा की ओर फरार हो गए। शिकायत पर थाना न्यू अशोक नगर में एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच शुरू की गई।
जांच की जिम्मेदारी एक विशेष टीम को सौंपी गई जिसमें एसआई अंशुल, पीएसआई विनय, हेड कांस्टेबल नितिन, हेड कांस्टेबल बॉबी और कांस्टेबल सचिन शामिल थे। टीम ने तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और एएनपीआर डाटा की मदद से आरोपियों की बाइक की पहचान कर ली। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे आदतन अपराधी हैं और लंबे समय से मेट्रो स्टेशन के आसपास और सुनसान रास्तों पर पैदल चलने वालों को निशाना बनाते थे। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे स्नैचिंग कर जल्दी पैसा कमाना चाहते थे ताकि अपनी शानो-शौकत भरी जिंदगी चला सकें।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और यह जांचा जा रहा है कि वे और किन-किन मामलों में शामिल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी से इलाके में बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।



