Vivek Vihar Car Theft Gang: विवेक विहार में फिल्मी अंदाज में कार चोरी गैंग का पर्दाफाश, वेस्ट AATS की कार्रवाई CCTV में कैद
दिल्ली के विवेक विहार इलाके में वेस्ट AATS ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए कुख्यात वाहन चोर गिरोह को दबोच लिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर ही कार चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने साहस और सूझबूझ से उन्हें काबू में कर लिया।
यह घटना बीती रात की है, जब वेस्ट AATS को सूचना मिली थी कि यूपी से जुड़ा एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह दिल्ली में वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने विवेक विहार इलाके में जाल बिछाया। कुछ देर बाद सफेद रंग की किआ सेलटोस कार इलाके में दिखाई दी, जिसमें सवार आरोपी चोरी की नीयत से घूम रहे थे।
जैसे ही पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारी, बल्कि सड़क पर खड़े आम लोगों के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। हालात तब और गंभीर हो गए जब आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की और तेज रफ्तार में कार दौड़ाने लगे।
स्थिति को काबू में करने के लिए वेस्ट AATS की टीम ने साहसिक कदम उठाया। पुलिसकर्मियों ने हथौड़ों और डंडों से कार के शीशे तोड़े और बदमाशों को बाहर निकालकर काबू में लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने आरोपियों की पिटाई कर दी। पूरी कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान मशरूर उम्र 56 वर्ष निवासी सुल्तानपुर यूपी, आसिफ उम्र 42 वर्ष निवासी मेरठ और अकील उम्र 40 वर्ष निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये तीनों आरोपी वाहन चोरी की 50 से ज्यादा वारदातों में शामिल रह चुके हैं और लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय थे।
वेस्ट AATS अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह बेहद शातिर है और पहले भी कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था। इस बार सटीक सूचना और मजबूत रणनीति के चलते पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस इनके नेटवर्क, अन्य साथियों और चोरी की गई गाड़ियों की बरामदगी को लेकर गहन जांच कर रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। पुलिस का कहना है कि वाहन चोरी और संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।



