Delhi crime: गाजीपुर में ऑटो ड्राइवर से गुंडा टैक्स वसूली, विरोध पर लाठी-डंडों से हमला
राजधानी दिल्ली के पूर्वी इलाके गाजीपुर में गुंडा टैक्स अवैध वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अवैध वसूली से इंकार करने पर एक ऑटो ड्राइवर को लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। यह घटना 25 नवंबर को हुई, जब खोड़ा कॉलोनी निवासी विकास, जो ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता है, रोज़ की तरह ऑटो लेकर गाजीपुर से निकला था।
आरोप के अनुसार, गाजीपुर क्षेत्र के कुछ अपराधियों ने विकास का ऑटो रोककर उससे गुंडा टैक्स की मांग की। विकास ने इस अवैध वसूली का विरोध किया और वहां से जाने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपी बबलू तिवारी और उसके साथियों ने मिलकर उस पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया। हमले में विकास के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे प्लास्टर करना पड़ा और वह काम करने की स्थिति में नहीं है।
घटना के बाद जब विकास ने न्याय की उम्मीद में पुलिस से संपर्क किया, तो आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के बजाय उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उसका ऑटो बंद करने की चेतावनी देकर समझौता करने का दबाव बनाने की कोशिश की।
निराश होकर विकास ने अब पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त को लिखित शिकायत दी है और न्याय की मांग की है। यह घटना न केवल गाजीपुर क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक नेटवर्क और गुंडा टैक्स जैसे आतंक को उजागर करती है, बल्कि दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीब ऑटो ड्राइवरों से अवैध वसूली का यह खेल लंबे समय से जारी है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
पीड़ित विकास ने कहा कि वह अपने परिवार का पेट ईमानदारी से चलाता है और उसे सुरक्षा व न्याय की उम्मीद है। फिलहाल मामले की जांच की मांग तेज हो गई है और स्थानीय नागरिक प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं।



