Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी सुशील को किया गिरफ्तार, संपत्ति विवाद में चाकूबाजी का था मामला
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (ER-II) ने एक बड़े ऑपरेशन में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुशील के रूप में हुई है, जो 23 दिसंबर 2024 को संपत्ति विवाद के चलते एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित था। इस घटना में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस के अनुसार, हमले में सुशील के साथ चार अन्य आरोपी भी शामिल थे — फैसल उर्फ़ मेंटल, युवराज, संजय और चेतन। इन चारों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन सुशील फरार हो गया और महीनों तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। इस दौरान वह लगातार ठिकाने बदलता रहा और गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी गतिविधियों को गुप्त रखता था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की तलाश में लगातार तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने का काम जारी रखा। आखिरकार 29 अगस्त 2025 को पुलिस को पुख्ता इनपुट मिला कि सुशील दिलशाद गार्डन स्थित एसडीएन अस्पताल के पास आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया और तत्पर कार्रवाई करते हुए उसे मौके से धर दबोचा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुशील की गिरफ्तारी से न केवल दिसंबर 2024 की चाकूबाजी की घटना का मामला मजबूत हुआ है बल्कि संपत्ति विवाद से जुड़े आपराधिक नेटवर्क की कड़ियां भी खुलने की संभावना है। क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह फरार रहने के दौरान कहां-कहां छिपा रहा और किन लोगों ने उसकी मदद की।
इस गिरफ्तारी से इलाके के लोगों में राहत का माहौल है क्योंकि पिछले कई महीनों से आरोपी की वजह से लोगों में डर और असुरक्षा का वातावरण था। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून से बच निकलने का मौका नहीं दिया जाएगा।



