Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने पूर्वी ज़िले में अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की पूर्वी ज़िले की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड (एएनएस) ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 117 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक, पूर्वी ज़िले में नशे के खिलाफ चल रही विशेष ड्राइव के दौरान एएनएस टीम को यह सूचना मिली कि बदायूँ (उत्तर प्रदेश) से बड़ी मात्रा में स्मैक दिल्ली में सप्लाई की जा रही है और यहां छोटे स्तर पर पेडलिंग की जाती है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अरुण कुमार की देखरेख और एसीपी संजय सिंह के मार्गदर्शन में एसआई राहुल, एएसआई अरुण, एचसी अशोक, एचसी देवेश, एचसी अरुण और कॉन्स्टेबल कौशल की एक विशेष टीम गठित की गई।
28 अगस्त को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास लक्ष्मी नगर रेलवे पुल के नीचे दबिश दी। वहां से टीम ने बदायूँ निवासी तल्हा अज़हर उर्फ चिंटू (22) को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 94.53 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद मंडावली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 384/25 दर्ज की गई।
पूछताछ के दौरान तल्हा ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक बदायूँ के ककराला इलाके के रहने वाले आज़म अली से लाता था और दिल्ली में इसे प्रदीप कुमार पाल को सप्लाई करता था। तल्हा ने यह भी कबूल किया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात प्रदीप से पांडव नगर इलाके में हुई थी। फल का ठेला लगाने में हुए नुकसान के बाद उसने नशे की तस्करी का रास्ता चुन लिया और धीरे-धीरे इस अवैध धंधे में गहराई से शामिल हो गया।
इसके बाद पुलिस ने 30 अगस्त को मंडावली निवासी प्रदीप कुमार पाल (33) को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से 23.22 ग्राम स्मैक बरामद की गई। प्रदीप इस स्मैक को छोटे-छोटे पैकेट बनाकर स्थानीय स्तर पर बेचता था। पुलिस ने आगे की कार्रवाई में मुख्य सप्लायर आज़म अली को भी पकड़ लिया, जो लगातार उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक स्मैक की सप्लाई कर रहा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के नेटवर्क को खत्म करना तभी संभव है जब इसके मूल सोर्स को पकड़ा जाए। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पूर्वी दिल्ली में सक्रिय ड्रग सिंडिकेट को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।



