Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की साइबर थाना (उत्तर-पूर्व) टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मासूम लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहा था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि (27) और प्रीतम सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं और वहीं से उन्होंने फाइनेंस और इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी लेकर ठगी का तरीका सीखा था।
मामला गाजियाबाद निवासी डेयरी कारोबारी वसीम से जुड़ा है, जिन्हें आरोपियों ने लोन दिलाने का झांसा दिया। वसीम को फोन पर संपर्क कर खुद को एक फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताया गया और कहा गया कि लोन लेने के लिए बीमा पॉलिसी और प्रोसेसिंग शुल्क जरूरी है। इस बहाने आरोपियों ने बार-बार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए। ठगी करने वालों ने कुल ₹2,15,681 की रकम हड़प ली और रकम मिलते ही अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी संगठित तरीके से लोगों को निशाना बना रहे थे। ये दोनों फर्जी कॉल करके लोगों को आसान लोन की पेशकश करते और फिर बीमा पॉलिसी, प्रोसेसिंग फीस या टैक्स के नाम पर रकम वसूलते। पैसे मिल जाने के बाद वे कॉल बंद कर गायब हो जाते। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह से और कितने लोग जुड़े हुए हैं और अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी अनजान कॉल पर भरोसा न करें और लोन या वित्तीय सेवाओं के लिए केवल मान्यता प्राप्त संस्थानों से ही संपर्क करें।



