Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeक्राइमDelhi Crime: खजूरी खास में दोस्त ने चाकुओं से रजी अहमद की...

Delhi Crime: खजूरी खास में दोस्त ने चाकुओं से रजी अहमद की हत्या, इलाके में सनसनी फैल गई

Delhi Crime: खजूरी खास में दोस्त ने चाकुओं से रजी अहमद की हत्या, इलाके में सनसनी फैल गई

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में आपसी रंजिश के चलते रजी अहमद नामक व्यक्ति की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।

मृतक के भाई ने बताया कि रजी अहमद पिछले दिन देर रात दोस्तों के साथ बाहर गया था और घर वालों से कहा था कि थोड़ी देर में वापस आ जाऊंगा, लेकिन आज सुबह उसकी निर्मम हत्या की खबर मिलने से परिवार सदमे में है। पुलिस आरोपी दोस्त की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

पुलिस ने हत्या की घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके। हत्या की इस घटना ने पूरे इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

खजूरी खास थाने के अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण नार्थ ईस्ट दिल्ली में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

घटना स्थल के प्लॉट मालिक सुमित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक के रिश्तेदार अरबाज ने भी इस हृदय विदारक वारदात पर दुख जताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments