Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में झपटमारी के तुरंत बाद आदतन अपराधी और किशोर गिरफ्तार, मोबाइल और चोरी की स्कूटी बरामद
पूर्वी दिल्ली थाना पांडव नगर की पुलिस टीम ने त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए एक आदतन अपराधी और एक किशोर अपराधी (CCL) को झपटमारी की वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट वाली चोरी की स्कूटी (TVS Ntorq) भी बरामद की है। पूर्वी जिले में स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना पांडव नगर की एक विशेष टीम को क्षेत्र में सक्रिय रूप से गश्त पर लगाया गया था। दिनांक 17.09.2025 को रात करीब 11 बजे, शिकायतकर्ता श्रीमती शिखा शुक्ला कुकरेजा-अमीचंद रोड से गुजर रही थीं, तभी दो युवक बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर सवार होकर आए और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया।
उसी समय उन्होंने पास में एक पुलिस बाइक की ब्लिंकिंग लाइट देखी और साहस दिखाते हुए पीछे बैठे आरोपी का टी-शर्ट पकड़ लिया। इस अचानक की गई हरकत से दोनों झपटमार स्कूटी समेत गिर पड़े। मौके पर गश्त कर रहे कांस्टेबल लोकेश ने स्थिति को देखकर तुरंत हस्तक्षेप किया और शिकायतकर्ता की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। मौके से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।
इस संबंध में थाना पांडव नगर में एफआईआर संख्या 398/25, धारा 304(2)/317(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच प्रारंभ की गई। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी की पहचान बादल उर्फ राहुल उर्फ रोहित (24 वर्ष), निवासी मुलानी ढांडा, पहाड़गंज, दिल्ली के रूप में हुई, जो एक आदतन अपराधी और नशे का आदी है। उसे इससे पहले भी 30.11.2024 को थाना बाड़ा हिंदू राव में दर्ज एफआईआर संख्या 510/24 के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया था और वह पिछले सप्ताह ही जमानत पर रिहा हुआ था। जमानत पर बाहर आने के महज दो दिन बाद, 15.09.2025 को, उसने थाना राजौरी गार्डन क्षेत्र से टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी (DL11PJ**) चोरी की थी, जिसे नंबर प्लेट हटा कर वारदात में इस्तेमाल किया गया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह पहली बार पूर्वी जिले में वारदात को अंजाम देने आया था। इस कार्रवाई के दौरान थाना राजौरी गार्डन के एफआईआर संख्या 025620/25, धारा 305(B) बीएनएस का मामला भी सुलझ गया।
गिरफ्तार दूसरा आरोपी एक नाबालिग किशोर है जो स्कूल छोड़ चुका है और नशे का आदी है। वह जल्दी पैसे कमाने के लालच में मुख्य आरोपी के साथ वारदात में शामिल हुआ। मुख्य आरोपी बादल के खिलाफ दिल्ली के उत्तर, मध्य, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और द्वारका जिलों में लूट, झपटमारी और चोरी के कुल 28 मामले दर्ज हैं। जेल से रिहा होने के तुरंत बाद वह नशे की लत और रोज़मर्रा के खर्चों को पूरा करने के लिए दोबारा अपराध की दुनिया में लौट आया। वैध रोजगार की बजाय उसने अपराध को ही आजीविका का साधन बना लिया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता का वनप्लस मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी बरामद कर ली।
थाना पांडव नगर की टीम की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की बदौलत न केवल एक झपटमारी की वारदात का तुरंत पर्दाफाश हुआ, बल्कि एक आदतन अपराधी और किशोर अपराधी को भी समय रहते काबू कर लिया गया।



