Delhi Crime: मधु विहार में मोबाइल स्नैचिंग पर बड़ी कार्रवाई, दो शातिर स्नैचर गिरफ्तार, चार मोबाइल फोन बरामद
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में लगातार सामने आ रही मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही चार लूटे और चोरी किए गए मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हाल के दिनों में हुई कई स्नैचिंग की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर 2025 को वेस्ट विनोद नगर निवासी चेतन कुमार रावत ने थाना मधु विहार में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह प्रेस अपार्टमेंट, आई.पी. एक्सटेंशन के सामने से गुजर रहे थे, तभी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उनका नीले रंग का मोटोरोला मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में मधु विहार थाने में एफआईआर नंबर 389/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी दिन चंदर विहार निवासी अनुज कुमार के साथ भी मोबाइल स्नैचिंग की एक और वारदात हुई, जिसमें आरोपियों ने उनका नीले रंग का वीवो मोबाइल फोन छीन लिया। इस मामले में भी संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
लगातार हो रही इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मधु विहार और एसएचओ मधु विहार के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थलों और आसपास के इलाकों में लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी। साथ ही गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी गाजिपुर स्थित ओयो होटल टाउन इन में छिपे हुए हैं। इसके बाद 11 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने होटल में छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय जतिन और 22 वर्षीय रितिक के रूप में हुई है, जो दोनों त्रिलोकपुरी, दिल्ली के निवासी हैं। तलाशी के दौरान आरोपी रितिक के पास से दोनों स्नैच किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए, जबकि आरोपी जतिन के कब्जे से दो अन्य चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद हुए, जो पहले दर्ज ई-एफआईआर से संबंधित बताए जा रहे हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी जतिन एक आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से लूट और चोरी के तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह नशे का आदी भी है। वहीं आरोपी रितिक पहली बार किसी आपराधिक मामले में शामिल पाया गया है और वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था, लेकिन गलत संगत में पड़कर अपराध की राह पर आ गया।
फिलहाल मधु विहार पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाने के साथ-साथ अन्य अनसुलझे मामलों में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Delhi Crime: मधु विहार में मोबाइल स्नैचिंग पर बड़ी कार्रवाई, दो शातिर स्नैचर गिरफ्तार, चार मोबाइल फोन बरामद
RELATED ARTICLES



