Delhi Fire: दिल्ली के गीता कॉलोनी में रानी गार्डन की झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर जुटीं
दिवाली की रौनक के बीच दिल्ली में आग की घटनाओं ने उत्सव का माहौल दहशत में बदल दिया। राजधानी के गीता कॉलोनी स्थित रानी गार्डन इलाके की झुग्गियों में देर रात अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते करीब 15 से 20 झुग्गियां उसकी चपेट में आ गईं। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग हरकत में आया और रात करीब 1:05 बजे मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां भेजी गईं।
अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिन्हा ने बताया कि आग झुग्गियों और पास स्थित कबाड़ के गोदाम में लगी थी। दमकलकर्मी लगातार मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल आग पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं और राहत व बचाव कार्य पूरी गति से चल रहा है। सौभाग्य से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद उन्होंने आसपास के निवासियों को सतर्क किया और कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रात के समय घनी बस्ती होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। दमकल विभाग के साथ पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है और पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट या किसी पटाखे की चिंगारी हो सकता है। दिवाली के मौके पर राजधानी के कई हिस्सों से ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिससे यह साफ झलकता है कि तंग बस्तियों में सुरक्षा और फायर सेफ्टी के इंतज़ामों की भारी कमी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान बिजली उपकरणों और पटाखों का इस्तेमाल सावधानी से करें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दमकल विभाग ने ठंडा करने का काम जारी रखा है ताकि कोई पुनः विस्फोट या चिंगारी आग का रूप न ले सके।



