Delhi Illegal Liquor: दिल्ली में जहरीली शराब से परिवार के दो भाइयों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
राजधानी दिल्ली में अवैध शराब का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और इससे कई परिवारों की जिंदगी प्रभावित हो रही है। पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की जहरीली शराब के सेवन से मौत हो गई है। मृतक नरेश की उम्र महज 25 साल थी और उसकी कल रात जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।
मृतक की मां ने बताया कि छह महीने के भीतर उनके दो बेटे इसी तरह जहरीली शराब के सेवन से दम तोड़ चुके हैं। मृतक नरेश के परिवार के पास में ही रहने वाला प्रहलाद नामक व्यक्ति लंबे समय से इस इलाके में अवैध शराब का कारोबार चला रहा है और हरियाणा से जहरीली शराब दिल्ली में लाकर बेचता रहा है। स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी होने के बावजूद अभी तक किसी ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस ने मृतक नरेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। इलाके के लोग भी प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इसी तरह की घटनाओं से बचा जा सके।



