Delhi Murder: शाहदरा में जन्मदिन से सिर्फ एक घंटे पहले युवक की हत्या, गले लगाकर सिर में मार दी गोली
दिल्ली के शाहदरा इलाके में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जिसमें 27 वर्षीय युवक गगन की अज्ञात हमलावरों ने उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि इस हत्या की घटना युवक के जन्मदिन से मात्र एक घंटे पहले हुई। पुलिस के अनुसार, गगन उसी व्यक्ति से मिलने गया था जिससे हाल ही में उसका झगड़ा हुआ था। मुलाकात के दौरान आरोपी ने पहले गगन को गले लगाया और फिर सीधे सिर में गोली मार दी।
घटना करीब रात 11:09 बजे नवीन शाहदरा के वी ब्लॉक स्थित छोटू हलवाई दुकान के पास हुई। इलाके में गोली चलने की सूचना मिलते ही शाहदरा थाना पुलिस, क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच की और मौके से साक्ष्य एकत्र किए। घायल गगन को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि गोली गगन के दाहिने कान के पास लगी थी।
घटना के विवरण के अनुसार, गगन अपने दोस्त से मिलने के लिए घर से निकला था। उसके पिता, रवि कुमार ने बताया, “गगन नीचे आया और जिस व्यक्ति से मिलने गया था, उसने उसे पहले गले लगाया और फिर सिर में गोली मार दी। उसके बाद दो हवाई फायर किए गए। जब मैं नीचे आया तो मेरा बेटा वहीं पड़ा था। मुझे किसी झगड़े की जानकारी नहीं थी।”
परिवार ने बताया कि गगन शादीशुदा था और कुछ ही दिन पहले उसका बेटा पैदा हुआ था। मृतक का बच्चा केवल 10 दिन का है। परिवार इस घटना से सदमे में है और उनके लिए यह क्षति अविश्वसनीय है।
पुलिस का कहना है कि यह हत्या पुराने झगड़े, आपसी विवाद या परिचित व्यक्ति की संलिप्तता से जुड़ी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहदरा पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इस दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



