Delhi Crime: दिल्ली पुलिस का रोमांचक पीछा, 30 किलोमीटर दौड़ाकर पकड़े दो हिस्ट्रीशीटर
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में पुलिस ने 30 किलोमीटर तक पीछा करके दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी भीड़-भाड़ वाली गलियों और व्यस्त सड़कों पर एक थ्रिलर फिल्म जैसी पीछा करने की घटना के बाद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय परमिंदर सिंह उर्फ प्रिंस (निवासी तिलक नगर) और 36 वर्षीय अमनदीप (निवासी निहाल विहार) के रूप में हुई है। दोनों पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में करीब 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 27 अगस्त को सेक्टर-10 स्थित एक स्कूल के पास इन दोनों ने एक शिक्षक से मोबाइल फोन झपट लिया था। थोड़ी देर बाद द्वारका सेक्टर-4 में एक और झपटमारी की सूचना मिली। पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की और आरोपियों के पीछे लग गई। पीछा करीब 30 किलोमीटर तक चला, जिसमें पुलिस को व्यस्त गलियों, भीड़-भाड़ वाली सड़कों और तंग रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। आखिरकार तिलक विहार इलाके में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को घेरकर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से सात चोरी के मोबाइल फोन, नकदी, सजावटी सामान और एक मेट्रो कार्ड बरामद किया। जांच में सामने आया कि अमनदीप हाल ही में 18 अगस्त को जेल से बाहर आया था और रिहाई के तुरंत बाद उसने परमिंदर के साथ मिलकर फिर से अपराध करना शुरू कर दिया।
पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि दोनों सात जिलों में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट उल्लंघन और आबकारी कानून से जुड़े मामलों में वांटेड थे। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से हाल ही में हुई 12 झपटमारी की घटनाओं का खुलासा हो गया है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई का उदाहरण है, जिसने दो खतरनाक अपराधियों को फिर से जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।



