Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi pollution: दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ गाजीपुर टोल पर AAP का जोरदार...

Delhi pollution: दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ गाजीपुर टोल पर AAP का जोरदार प्रदर्शन, टोल टैक्स बंद करने की मांग

Delhi pollution: दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ गाजीपुर टोल पर AAP का जोरदार प्रदर्शन, टोल टैक्स बंद करने की मांग

राजधानी दिल्ली में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता और बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा प्रदर्शन किया। नगर निगम में नेता विपक्ष अंकुश नारंग के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर टोल टैक्स पर एकत्र हुए और एमसीडी टोल टैक्स को प्रदूषण का बड़ा कारण बताते हुए उसे तत्काल बंद करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और दिल्ली सरकार व केंद्र से प्रदूषण को लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की।
नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण गंभीर और चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट भी लगातार गाइडलाइंस जारी कर रहा है, जिनमें दिल्ली के बॉर्डर पर लगने वाले भारी जाम को प्रदूषण बढ़ाने वाला अहम कारण बताया गया है। इसके बावजूद दिल्ली के बॉर्डर, खासकर गाजीपुर टोल टैक्स पर घंटों लंबा जाम लगता है, जिससे हजारों वाहन फंसे रहते हैं और धुएं के कारण हवा और जहरीली हो जाती है।
अंकुश नारंग ने आरोप लगाया कि नगर निगम में सत्ता में बैठी भाजपा प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर सिर्फ टोल टैक्स के जरिए पैसा वसूलने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली पहले से ही गंभीर प्रदूषण की चपेट में है, तब बॉर्डर पर टोल टैक्स लगाकर जाम बढ़ाना दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
आप नेता ने स्पष्ट मांग की कि दिल्ली के सभी बॉर्डर पर एमसीडी टोल टैक्स को तुरंत बंद किया जाए, ताकि टोल के कारण लगने वाले भीषण जाम से राहत मिले और दिल्ली के लोगों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द कोई फैसला नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी अपना आंदोलन और तेज करेगी।
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोग और राहगीर भी बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद रहे। कई लोगों ने प्रदूषण और ट्रैफिक जाम से हो रही परेशानियों को लेकर नाराजगी जाहिर की और टोल टैक्स हटाने की मांग का समर्थन किया। पूरे प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments