Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeक्राइमJhilmil Temple Robbery: शाहदरा झिलमिल के श्री जगन्नाथ मंदिर में लाखों की...

Jhilmil Temple Robbery: शाहदरा झिलमिल के श्री जगन्नाथ मंदिर में लाखों की चोरी, पुजारी ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

Jhilmil Temple Robbery: शाहदरा झिलमिल के श्री जगन्नाथ मंदिर में लाखों की चोरी, पुजारी ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
दिल्ली के शाहदरा इलाके की झिलमिल कॉलोनी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में बीते शुक्रवार देर रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई। जानकारी के मुताबिक, करीब 1:30 बजे दो अज्ञात चोर मंदिर में घुसे और वहां मौजूद चांदी के मुकुट, मूर्तियों के आभूषण और दान पेटी में रखी नगदी चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस घटना में मंदिर से भगवान जगन्नाथ की मूर्तियों पर चढ़ाए गए चांदी के मुखौटे, दो अन्य मूर्तियां, चांदी के आभूषण और दान पेटी में रखी नगदी पूरी तरह गायब हो गई है। उनका कहना है कि यह सामान विशेष रूप से उड़ीसा से बनवाकर लाया गया था और इसकी कीमत लाखों रुपये है। चोरी के कारण न केवल मंदिर को आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि धार्मिक प्रतिष्ठा पर भी आघात पहुंचा है।
पुजारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी और न ही चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। इस बार भी मंदिर प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है, जिसमें आरोपी चोर साफ नजर आ रहे हैं, इसके बावजूद अब तक उनकी पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
मंदिर पुजारी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस चाह ले तो इन चोरों को आसानी से पकड़ सकती है। उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और उनकी फुटेज से आरोपियों तक पहुंचना मुश्किल नहीं है। इसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं दिख रही।
स्थानीय लोगों और मंदिर प्रबंधन की मांग है कि इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। उनका कहना है कि हर बार चोरी की घटना के बाद कुछ दिनों के लिए गश्त बढ़ा दी जाती है, लेकिन फिर स्थिति सामान्य हो जाती है और चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे देते हैं।
पुजारी ने अपील की है कि चोरी किए गए सामान को जल्द से जल्द बरामद किया जाए क्योंकि इस तरह के विशेष आभूषण और मूर्तियों के आभरण केवल उड़ीसा में ही बनते हैं और उन्हें दोबारा तैयार करना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और ऐसी घटनाओं से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments