Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरSaharanpur Murder Case: सहारनपुर मेला हत्या कांड: दोस्तों के विश्वासघात से टूटा...

Saharanpur Murder Case: सहारनपुर मेला हत्या कांड: दोस्तों के विश्वासघात से टूटा रिश्ता, शराबी झगड़े में जान से गया युवक

Saharanpur Murder Case: सहारनपुर मेला हत्या कांड: दोस्तों के विश्वासघात से टूटा रिश्ता, शराबी झगड़े में जान से गया युवक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है। रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में लगे मेले में मामूली पैसों के विवाद ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। शराब के नशे में धुत दोस्तों ने अपने ही साथी की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैला दी है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कंवर सैन के रूप में हुई है। 26 अगस्त की रात कंवर अपने तीन दोस्तों – सोहेल, सुशांत बर्मन और एक अन्य युवक के साथ मेला देखने गया था। मेले में मौज-मस्ती के दौरान शराब के नशे में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोस्तों ने मिलकर कंवर पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिए।

गंभीर रूप से घायल कंवर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद मृतक के भाई सुनील कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही सहारनपुर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई तेज कर दी और एसओजी व सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया।

जांच के दौरान 5 सितंबर को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपी – मंडी थाना क्षेत्र निवासी सोहेल और सदर बाजार थाना क्षेत्र निवासी सुशांत बर्मन – को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दो चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने यह वारदात गुस्से में अंजाम दी और इसका कोई पूर्वनियोजित मकसद नहीं था।

इस हत्याकांड ने दोस्ती और विश्वास के रिश्ते को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। एक मामूली विवाद के चलते दोस्तों द्वारा की गई हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब फरार आरोपी को पकड़ने और केस को शीघ्र सुलझाने के प्रयास में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments