Monday, January 26, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi: खाटू श्याम दिल्ली धाम में सनातन सप्तर्षि अखाड़े का भव्य उद्घाटन

Delhi: खाटू श्याम दिल्ली धाम में सनातन सप्तर्षि अखाड़े का भव्य उद्घाटन

Delhi: खाटू श्याम दिल्ली धाम में सनातन सप्तर्षि अखाड़े का भव्य उद्घाटन

दिल्ली में आज धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल से भरपूर एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब खाटू श्याम दिल्ली धाम में सनातन सप्तर्षि अखाड़े का भव्य उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में देशभर के प्रतिष्ठित धर्मगुरु शामिल हुए और कार्यक्रम का नेतृत्व महंत श्री रवींद्र पुरी जी महाराज ने किया।

महंत श्री रवींद्र पुरी जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर अखाड़े की शुरुआत की और सभी उपस्थित धर्मगुरुओं ने वेद मंत्रों का उच्चारण कर पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु भक्ति और आस्था के भाव में डूब गए और आयोजन स्थल पर भव्यता और गरिमा का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

समारोह में SK ग्रुप के अध्यक्ष और A1 न्यूज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय कपूर भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें दिल्ली धाम में आने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने महंत श्री रवींद्र पुरी जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराज जी ने अपना कीमती समय निकालकर इस अखाड़े का उद्घाटन किया और हमें आशीर्वाद प्रदान किया, जिसके लिए वे हृदय से कृतज्ञ हैं।

वहीं रॉकलैंड होटल के डायरेक्टर आदित्य भंडारी ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि यहां आना उनके जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव है। उन्होंने इसे अपने लिए एक अद्भुत सौभाग्य बताया और कहा कि वे अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि इस पावन अवसर पर उपस्थित हो पाए।

खाटू श्याम दिल्ली धाम में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि समाज में आध्यात्मिक मूल्यों को जीवित रखने और सनातन संस्कृति की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रतीक भी बना। धर्मगुरुओं के आशीर्वाद और भक्तों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments